Skip to content

Haryana CET मैरिट वाले अभ्यर्थियों से आयोग पूछेगा कौन सी नौकरी पसंद, कैसे होगी भर्ती?

[ad_1]

Haryana CET मैरिट वाले अभ्यर्थियों से आयोग पूछेगा कौन सी नौकरी पसंद: संयुक्त पात्रता परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ग्रुप सी के 32000 पदों पर जल्द भर्तियां करेगा। इसके लिए समीक्षा की जा रही है। Haryana CET में मेरिट वाले अभ्यर्थियों से पूछा जाएगा कि किस पद पर नौकरी चाहते हैं। अभ्यर्थियों की सहमति के बाद भर्ती के स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

Haryana CET मैरिट वाले अभ्यर्थियों से आयोग पूछेगा कौन सी नौकरी पसंद

What After Haryana CET Exam

अभ्यर्थियों की योग्यता अनुसार एक पद पर सहमति जताने पर दूसरे पदों के लिए आवेदन कम रहेंगे।

इससे आयोग का भी समय बचेगा और सभी अभ्यर्थियों को योग्यता अनुसार मौका मिलेगा।

अभी तक तो पकड़ती हर परीक्षा में शामिल होते हैं और पास करते हैं।

परीक्षा के आधार पर या तो नौकरी ज्वाइन नहीं करते या फिर करने के बाद छोड़ देते हैं।

आयोग के पास ऐसे दर्जनों उदाहरण है कि एक नौकरी मिलने पर अभ्यर्थियों से छोड़कर दूसरी नौकरी ज्वाइन कर लेते हैं इससे पद ब्लॉक हो जाता है।

CET Haryana Question Paper and Answer Key

इन पदों पर होगी भर्ती

तमाम विभागों, निगमों व बोर्डों के विभिन्न पदों में ग्रुप सी में सब इंस्पेक्टर, जेई, सहायक मैनेजर, सब फायर ऑफिसर, लेबर इंस्पेक्टर, मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर, सैनिटरी इंस्पेक्टर, नगरपालिका सचिव, असिस्टेंट फूड एंड सप्लाई ऑफीसर, असिस्टेंट इंफॉर्मेशन पब्लिक रिलेशन ऑफिसर, बिजली निगम असिस्टेंट ऑफिसर, लाइब्रेरियन, लाइनमैन, एचएसआईआईडीसी में सहायक मैनेजर, सांख्यिकी सहायक, सांख्यिकी निरीक्षक, फार्मासिस्ट, प्लांट ऑपरेटर, प्रूफ रीडर (हिन्दी, अंग्रेजी, पंजाबी, उर्दू), रेडियोग्राफर्स, अल्ट्रासाउंड टेक्नीशियन, लेबर इंस्पेक्टर, लीगल सहायक, सीनियर ऑडिटर, सीनियर मॉडल, सीनियर ड्राफ्ट्समैन, सीनियर साइंटिफिक सहायक, शिफ्ट अटेंडेंट, ऑपरेशन थिएटर सहायक, पटवारी, कनाल पटवारी, जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर, लैब सहायक, जूनियर कोच, स्टाफ नर्स, स्पेशल एजुकेशन व पंचायत ऑफिसर व सोशल वर्कर शामिल है।

इनके साथ ही अकाउंटेंट, अकाउंट सहायक, अकाउंट्स क्लर्क, एग्रीकलचर इंस्पेक्टर एग्रीकल्चर सब इंस्पेक्टर, वास्तु सहायक, ड्राफ्ट्समैन सहायक (सिविल), ऑपरेटर कम मैकेनिक, सब डिविजनल क्लर्क, स्टोर कीपर, स्टेनो टाइपिस्ट (हिंदी और अंग्रेजी) के पदों के लिए भर्ती होगी

मामला अभी कोर्ट मे है लंबित

आयोग की तैयारी है सीईटी में मेरिट वाले 4 गुना अभ्यर्थियों को ग्रुप सी की भर्तियों के लिए बुलाया जाएगा।

हालांकि अभ्यर्थियों ने मामले को हाईकोर्ट में चुनौती दे रखी है।

अभ्यर्थियों की मांग है कि CET Haryana में 4 गुना की बजाय जो भी परीक्षा पास करें उनके स्क्रीनिंग टेस्ट का मौका मिलना चाहिए।

ग्रुप सी के 32000 पदों को CET के आधार पर भरा जाएगा

लगातार बैठकें की जा रही है।। एक-एक विभाग के पदों की सूची तैयार की जा रही है। पदों को विज्ञापित करने के बाद टोपस अभ्यर्थियों की सहमति मांगी जाएगी कि किस पद की भर्ती के लिए परीक्षा देना चाहते हैं अभ्यर्थियों की सहमति के बाद ही स्क्रीनिंग टेस्ट लिया जाएगा

[ad_2]