Skip to content

Chandigarh Junior Technician Recruitment – Haryana Jobs Portal

[ad_1]

Chandigarh Junior Technician Recruitment : चण्डीगढ़ ऑफिसर सुपरडेंटिंग इंजीनियर , इलेक्ट्रिकल सर्किल में चंडीगढ़ सरकार द्वारा जूनियर तकनीशियन नई भर्ती 2022 को लेकर 6 दिसंबर को ऑफिशियल वेबसाइट ओर पेपर में नोटिस जारी किया है। जिसके लिए योग्य उम्मीदवार 3 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Chandigarh Junior Technician Recruitment

Chandigarh Junior Technician Recruitment : चंडीगढ़ भर्ती महत्वपूर्ण तिथियां

  • चंडीगढ़ भर्ती नोटिस जारी होने की डेट : 6 दिसंबर 2022
  • चंडीगढ़ भर्ती आवेदन शुरू होने की डेट : 13 दिसंबर 2022
  • चंडीगढ़ भर्ती लास्ट डेट : 3 जनवरी 2023
  • चंडीगढ़ भर्ती फीस भरने की लास्ट डेट 7 जनवरी 2023

Chandigarh Junior Technician Recruitment POST DETAILS

JUNIOR TECHNICIAN ELECTRICIAN के रिक्त पद 24 है।

Junior Technician Lift Operator के रिक्त पद 7 हैं।

Jeep Driver के लिए रिक्त पद 1 हैं।

Chandigarh Junior Technician Recruitment ELIGIBILITY CRITERIA

Education Qualification : चंडीगढ़ भर्ती शैक्षणिक योग्यता पद अनुसार अलग अलग है। जूनियर तकनीशियन के लिए डिप्लोमा धारक और ड्राइवर के लिए 12 वीं पास व हेवी लाइसेंस और अनुभव के साथ आवेदन कर सकते हैं।

Application form fees

चंडीगढ़ भर्ती आवेदन शुल्क कास्ट अनुसार अलग अलग है। जो 500 से 1000 रूपए तक है। जिसे नही भरने पर फॉर्म स्वीकार नही किया जाएगा। रिजर्व्ड कैटेगरी को आवेदन में कुछ छूट मिलेगी।

Age Limit : चंडीगढ़ भर्ती नोटिस के अनुसार 18 से 42 साल तक के उमीदवार आवेदन कर सकते हैं। एससी/ एसटी और भूतपूर्व सैनिक के लिए आयु में छूट सरकारी नियमो के अनुसार दी जाएगी।

Salary: Chandigarh Recruitment में सैलरी पे लेवल 7 के अनुसार 20 हजार 200 रूपए तक चयनित अभ्यर्थियों को महीने की मिलेगी।

Selection Process: यह जानकारी ऑफिशियल नोटिस जारी होने के बाद अपडेट की जाएगी।

Chandigarh Junior Technician Recruitment Apply Process

  • चंडीगढ़ सरकारी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • ऑफिशियल वेबसाइट के मेन्यू बार में करियर ऑप्शन पर जाएं।
  • Chandigarh Junior Technician or Driver Recruitment नोटिस डाउनलोड कर पढ़ें।
  • और फिर होम पेज पर दिए अप्लाई लिंक पर जाकर भर्ती फॉर्म को भरें।
  • जिसमे आपको अपनी सभी जरूरी जानकारी भरनी होगी
  • साथ में महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट्स अपलोड करने होंगे।
  • और फिर अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन फीस भरें।

Chandigarh Recruitment Important Links

[ad_2]